Tuesday, Apr 16 2024 | Time 13:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


125 अभ्‍यर्थियों ने जमा किये 160 नाम निर्देशन-पत्र

भोपाल, 14 अक्टूबर (वार्ता) विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में आज 69 अभ्‍यर्थियों के 94 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 125 अभ्‍यर्थियों ने 160 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये हैं।
मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4-जौरा में 3 अभ्‍यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5-सुमावली में 2 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना में पूर्व के अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्‍बाह में 3 अभ्‍यर्थियों के 4 नाम निर्देशन पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7-दिमनी में एक अभ्‍यर्थी के 2 नाम निर्देशन-पत्र, भिण्‍ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में एक अभ्‍यर्थी के दो नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव में 6 अभ्‍यर्थियों के 6 नाम निर्देशन-पत्र, ग्‍वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्‍वालियर में एक अभ्‍यर्थी के 2 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-ग्‍वालियर पूर्व में 5 अभ्‍यर्थियों के 8 नाम निर्देशन-पत्र और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-डबरा में 5 अभ्‍यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये।
दतिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21-भांडेर में 3 अभ्‍यर्थियों के 6 नाम निर्देशन-पत्र, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23-करेरा में एक अभ्‍यर्थी के 2 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-पोहरी में 3 अभ्‍यर्थियों के 4 नाम निर्देशन-पत्र और पूर्व के अभ्‍यर्थी का एक नाम निर्देशन-पत्र, गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28-बमौरी में 4 अभ्‍यर्थियों के 6 नाम निर्देशन-पत्र, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32-अशोकनगर में एक अभ्‍यर्थी का एक नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34-मुंगावली में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये।
सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37-सुरखी में एक अभ्‍यर्थी का एक नाम निर्देशन-पत्र, अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर में 3 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सॉची में 1 अभ्‍यर्थियों का एक नाम निर्देशन-पत्र और पूर्व के अभ्‍यर्थी का एक नाम निर्देशन-पत्र, आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166-आगर में 3 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र, देवास जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपिपल्‍या में 3 अभ्‍यर्थियों के 6 नाम निर्देशन-पत्र, धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में एक अभ्‍यर्थी का एक नाम निर्देशन-पत्र, इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 211-सांवेर में 3 अभ्‍यर्थियों के 4 नाम निर्देशन-पत्र, मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226-सुवासरा में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-मलहरा में एक अभ्‍यर्थी का एक नाम निर्देशन-पत्र जमा किया गया।
बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर और खण्‍डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में 3-3 अभ्‍यर्थियों के 3-3 नाम निर्देशन-पत्र तथा राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161-ब्‍यावरा में 4 अभ्‍यर्थियों के 4 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये।
नाम निर्देशन-पत्र 16 अक्‍टूबर तक जमा होंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच (स्क्रूटनी) 17 अक्‍टूबर को की जायेगी। नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्‍टूबर तक होगी। मतदान 3 नवम्‍बर और मतगणना 10 नवम्‍बर को होगी।
नाग
वार्ता
More News
देश के स्वाभिमान और राेजगार के साथ भविष्य की जरूरतों का भी रखा भाजपा ने ध्यान : यादव

देश के स्वाभिमान और राेजगार के साथ भविष्य की जरूरतों का भी रखा भाजपा ने ध्यान : यादव

15 Apr 2024 | 8:05 PM

भोपाल, 15 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र के बिंदुओं की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि इस संकल्प पत्र में देश के स्वाभिमान और रोजगार जैसी बातों के साथ ही देश की भविष्य की जरूरतों का भी ध्यान रखा गया है।

see more..
लोकसभा चुनाव रामभक्तों और राम के विरोधियों के बीच - यादव

लोकसभा चुनाव रामभक्तों और राम के विरोधियों के बीच - यादव

15 Apr 2024 | 8:03 PM

राजगढ़, 15 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव “रामभक्तों” और “राम विरोधियों” के बीच है।

see more..
image