Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सांवेर विधानसभा के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये

इंदौर, 15 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा उप चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने के पांचवे दिन आज दो उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन दाखिल करने के साथ कुल छह प्रत्याशी सामने आये है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज जिन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये है उनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी दीपक माठोलिया शामिल है। इससे पहले यहां से बीती 12 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी की ओर से विक्रम सिंह गहलोत और 14 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी की ओर से तुलसीराम सिलावट ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इसी क्रम में बीती 14 अक्टूबर को दो निर्दलीय उम्मीदवार देवकरण चौहान और दीपक मथोलिया अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके है। इस तरह फिलवक्त कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में दिखाई दे रहे है।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गये चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि कल 16 अक्टूबर हैं। इसी परिपेक्ष्य में नामाकंन पत्र कल सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जमा किये जा सकेंगे।
प्राप्त नामाकंन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को की जायेगी। उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी के बाद अंतिम प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। तदपश्चात आगामी 3 नवम्बर को मतदान होगा। मतों की गणना 10 नवम्बर को किया जाना निर्धारित है।
जितेंद्र नाग
वार्ता
image