Friday, Apr 26 2024 | Time 04:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हिन्दुस्तान की पहचान सेवा-रूपाला

धार, 16 अक्टूबर (वार्ता) केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान दुनिया के 122 देशों के लोगों की जान बचाने का बीढ़ा उठाया।
श्री रुपाला धार के बदनावर में एक चुनावी सभा में कहा कि हिन्दुस्तान की पहचान सेवा के कारण बनी, दुनिया के 122 देशों में दवाइयां भेजने के कारण बनी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अमेरिका सहित दुनिया के 122 देशों के लोगों की जान बचाने का बीढ़ा उठाया। श्री मोदी ने देश के किसानों के खातों में 16 हजार करोड़ रूपए भेज दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के लिए कृषि बिल पास किया गया। इससे किसान अब दलालों के चंगुल से बच पाएंगे।
बदनावर की सभा में उपचुनाव प्रभारी श्रीकृष्णमुरारी मोघे, सांसद जीएस डामौर, प्रदेश महामंत्री श्रीमती कविता पाटीदार, जिलाध्यक्ष राजू यादव, विधायक श्रीमती नीना वर्मा, प्रत्याशी एवं मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रेमसिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे।
नाग
वार्ता
image