Friday, Apr 19 2024 | Time 16:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बस्तर संभाग के कोरोना के 588 नए मामले, पांच की मौत

जगदलपुर, 17 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में कोरोना के 588 नए संक्रमित मिलने के साथ ही संभाग में पांच मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल प्राप्त जांच रिपोर्ट में संभाग में 588 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक बस्तर जिले में, जहां 199 संक्रमित मरीज मिले। बीजापुर में 99, कोंडागांव में 90 और दंतेवाड़ा जिले में 82 कोरोना पाॅजिटिव मिले। वहीं अब तक संभाग भर में सबसे अधिक बस्तर जिले में मरीजो की संख्या है, जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 6091 तक पहुंच गई है।
इसी प्रकार बस्तर संभाग के तीन जिलों में पांच लोगों की कोरोना से मौत हो गयी। इसमें दंतेवाड़ा और कांकेर से दो-दो और बस्तर जिले से एक संक्रमित की मौत हुई है। संभाग में कोरोना से अब तक करीब 120 लेागों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे अधिक बस्तर में 60 और कांकेर में 27 लोगों की मौत हुई है। इसी प्रकार काेंडागांव में 12, दंतेवाड़ा में 9, बीजापुर 6, सुकमा 5 और नारायणपुर में एक मरीज की मौत हो चुकी है।
करीम बघेल
वार्ता
image