Friday, Mar 29 2024 | Time 18:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कमलनाथ के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे भाजपा नेता

भोपाल, 18 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ टिप्पणी के बाद पार्टी के नेताओं ने आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विरुद्ध निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करायी।
प्रदेश भाजपा के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल यहां राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा और डबरा की सभा के संबंध में जानकारी दी। निर्वाचन आयोग से मांग की गयी है कि श्री कमलनाथ की टिप्पणी के मद्देनजर उनके राजनैतिक कार्यक्रमों पर रोक लगायी जानी चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, महामंत्री कविता पाटीदार, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी और अन्य नेता शामिल थे। आयोग से शिकायत में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा में आयोजित जनसभा में सार्वजनिक मंच पर अपने भाषण के दौरान पार्टी प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी को 'आइटम' शब्द से संबोधित किया है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। यह कृत्य दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
प्रशांत
वार्ता
image