Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया

इंदौर, 19 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में आगामी तीन नवम्बर को सांवेर में होने वाले विधानसभा उप निर्वाचन के मद्देनजर मतदाताओं को विभिन्न रचनात्मक माध्यमों से मतदान के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।
सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया गांव में बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया। सम्मान से आत्मविभोर बुजुर्ग मतदाताओं ने रैली निकालकर अन्य मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया। जहां एक और इस गांव में जागरूकता के लिये बुजुर्ग मतदाता स्वयं आगे आये, वहीं दूसरी और ग्राम बुरानाखेड़ी में युवा मतदाताओं ने मतदाताओं को जागरूक किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह के निर्देशन में स्वीप अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एक और रंग-बिरंगी रंगोली बनाकर मतदान की महत्ता समझाई जा रही है, वही दूसरी और पोस्टर और बेनर के माध्यम से भी मतदान का संदेश दिया जा रहा है। मतदाताओं को ईवीएम के माध्यम से मतदान के लिये जीवंत प्रक्रिया बतायी जा रही है। इसके लिये हॉटबाजार वाले स्थानों, सहित अन्य जगहों पर ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप अभियान हिमांशु चंद्र ने बताया कि मतदान की महत्ता के संबंध में मतदाताओं को संदेश दिया जा रहा है। होर्डिंग भी लगाये जा रहे है। ‘वी विल वोट'' केम्पेन भी चलाया जा रहा है। चुनाव पाठशाला का आयोजन भी हो रहा है। बैंकों आदि प्रमुख स्थानों पर मतदान के संबंध में प्रचार-प्रसार के लिये पोस्टर तथा स्टीकर आदि प्रचार सामग्री लगायी जा रही है। आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूकता गतिविधिया हो रही है। जगह-जगह बीएलओ द्वारा दीवारों पर स्लोगन लिखे जा रहे है-सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो''। दीवार लेखन के जरिये मतदाताओं को प्रेरित और प्रोत्सहित किया जा रहा है। बीएलओ द्वारा जगह-जगह गांव में इव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है और मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया समझाई जा रही है। विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये चुनाव रथ भी चलाया जा रहा है।
स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाताओं के जागरूक करने के लिये जब लसूड़िया परमार गांव में सैकड़ो की संख्या में रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में लेहराने लगे तो वह ग्रामीणों के लिये आकर्षण का केन्द्र बन गये। गुब्बारों पर मतदान के लिये संदेश लिखे गये है। इन संदेशों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाताओं ने गुब्बारे लेकर रैली भी निकाली। लसूड़िया परमार में ही मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान की महत्त बतायी गयी। मौरोद हाट गांव में रंगोली के माध्यम से मतदान का संदेश दिया गया।
नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image