Friday, Mar 29 2024 | Time 06:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मानवाधिकार के हनने के तीन मामलों में आयोग ने लिया संज्ञान

भाेपाल, 21 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मानवाधिकार हनन के तीन मामलों में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
आयोग की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार भोपाल स्थित जेपी अस्पताल में घोर लापरवाही के कारण एक वृद्ध महिला कोसा बाई की हुई मृत्यु पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने इस मामले में जयप्रकाश अस्पताल के अधीक्षक से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
इस प्रकार मण्डला जिले में बीते शुक्रवार सुबह पिंडरई पुलिस ने ग्राम भैंसवाही धोनी निवासी श्याम सिंह विश्वकर्मा व उसके भाई को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया था। आरोप था कि युवक किसी लड़की को भगाकर ले गया है। जिसकी शिकायत लड़की के परिजनों ने की थी। परिजन ने बताया कि बीते शुक्रवार को दोनों भाईयों को हिरासत में लेकर पुलिस ने बेरहमी से उनके साथ मारपीट की व एक भाई को रात्रि 11 बजे सुबह आने को कहकर छोड़ दिया। सुबह जब परिजन पुनः चैकी आये, तो उन्हें युवक की मौत का पता चला। इस मामले में भी आयोग ने आयोग ने पुलिस महानिदेशक, तथा पुलिस अधीक्षक, मण्डला से चार सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
इसी तरह रीवा के मनगवा थाना क्षेत्र के फरेदा गांव में हुुई एक हत्या के मामले में 9 मई को एक महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने लाॅक-अप में डाल दिया और पुलिसकर्मियों ने 9 मई से 20 मई के दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया व 21 मई को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया। इस मामले में आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक, रीवा से चार सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। साथ ही यह भी पूछा है कि प्रकरण दर्ज हुआ अथवा नहीं।
नाग
वार्ता
image