Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 1045 नए मामले, कुल संख्या 164341 तक पहुंची

भोपाल, 22 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के 1045 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 164341 तक पहुंच गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान रिकार्ड 31014 सेंपल जांच गए, जिसमें 1045 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। इसके साथ ही 1271 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 149353 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 12146 एक्टिव (उपचाररत) रोगी हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।
इस वैश्विक महामारी से 14 नए मरीजों की आधिकारिक रुप से मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद अब तक प्रदेश भर में 2842 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
इस बीच सबसे अधिक 242 नए मामले इंदौर में आए। भोपाल में 183, जबलपुर में 39, ग्वालियर में 22, सागर में 37, होशंगाबाद में 19, धार में 21, बैतूल में 21, रीवा में 19, नीमच में 17, सतना में 23, बालाघाट में 40, राजगढ़ में 23, हरदा में 27, गुना में 14 सहित प्रदेश के अन्य जिलों में नए मरीज सामने आए हैं।
बघेल
वार्ता
image