Friday, Apr 26 2024 | Time 02:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

ग्वालियर, 23 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ चुनावी सभा के दौरान कोविड 19 संबंधी नियमों के उल्लंघन के सिलसिले में यहां पड़ाव थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ के 20 अक्टूबर के आदेश के परिप्रेक्ष्य में आज प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्रकरण धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत किया गया है।
ग्वालियर में लगभग एक पखवाड़े पहले आयोजित चुनावी सभा को केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने भी संबोधित किया था। इस सभा के दौरान कोविड 19 के संक्रमण को रोकने संबंधी मार्गनिर्देशों के उल्लंघन के आरोप लगे थे और यह मामला ग्वालियर निवासी एक अधिवक्ता उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ में ले गए।
खंडपीठ ने इस मामले में 20 अक्टूबर को श्री तोमर के अलावा दतिया जिले के भांडेर क्षेत्र में इसी तरह सभा के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
सं प्रशांत
वार्ता
image