Friday, Mar 29 2024 | Time 12:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सांची उपचुनाव के छह प्रत्याशियों ने व्यय लेखा का कराया परीक्षण

रायसेन, 23 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सॉची विधानसभा उप-निर्वाचन के उम्मीदवारों को 22 अक्टूबर को व्यय लेखा ऑर्ब्जवर के समक्ष व्यय लेखे का प्रथम परीक्षण कराने के निर्देष दिए गए थे। निर्धारित तिथि को केवल 6 उम्मीदवारों ने ही चुनाव प्रचार के व्यय लेखा का परीक्षण कराया।
रिटर्रिंग अधिकारी एल के खरे ने जानकारी दी है कि जिन उम्मीदवारों ने व्यय लेखा प्रस्तुत किया उनमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. प्रभुराम चौधरी ने 5 लाख 77 हजार 406 रूपए, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार मदनलाल चौधरी ने 3 लाख 2 हजार 418 रूपए चुनाव प्रचार में व्यय किए। इसी प्रकार अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी के उम्मीदवार दिनेश भैया 55 हजार 950 रूपए, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार मलखान ने 5 हजार 250 रूपए, निर्दलीय उम्मीदवार कमल भैया ने 13 हजार 310 रूपए तथा निर्दलीय उम्मीदवार मदनलाल चौधरी ने 22 हजार 790 रूपये चुनाव प्रसार में व्यय किए।
प्रथम प्ररीक्षण के लिए व्यय ऑर्ब्जवर के समक्ष व्यय लेखा प्रस्तुत नही करने वाले अनुउपस्थित उम्मीदवारों को रिटर्रिंग अधिकारी श्री खरे ने नोटिस जारी किया है। जिन उम्मीदवारों को नोटिस दिया गया है, उनमें बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार इंजीनियर पूरन सिंह, समता विकास पार्टी के उम्मीदवार कन्छेदी लाल अहिरवार, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेन्द्र अहिरवार, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी के उम्मीदवार पूरन लाल अहिरवार, वंचित बहुचन अघाड़ी के उम्मीदवार मुन्शी लाल सिलावट, शिवसेना के उम्मीदवार रमेश कुमार पासी, सपाक्स पार्टी के उम्मीदवार हरिनारायण बेदी (वेड़िया), निर्दलीय उम्मीदवार प्रभुराम चौधरी तथा निर्दलीय उम्मीदवार भूरी बाई (विद्या) शामिल हैं।
सं बघेल
वार्ता
image