Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जगदलपुर में ठगी के मामले में एएसआई निलंबित

जगदलपुर, 24 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के मामले में एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय खनिज विकास निगम प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर क्षेत्र के युवाओं से करोड़ों रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई यतेन्द्र देवांगन की संलिप्तता के आरोप के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोपी के खिलाफ एसडीओपी केशलूर द्वारा विभागीय जांच भी करवाई जा रही है।
ठग गिरोह ने संभाग के विभिन्न जिलों से 100 से अधिक लोगों को शिकार बनाकर करोड़ों की ठगी की थी। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ में पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआइ यतेन्द्र देवांगन की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।
बस्तर पुलिस अधिक्षक दीपक झा ने बताया कि एएसआई की संलिप्तता के आरोप के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच भी की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सेवामुक्त किया जाएगा।
करीम नाग
वार्ता
image