Friday, Apr 19 2024 | Time 12:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बस्तर के 6 शूरवीरों को मिलेगा शौर्य पदक

जगदलपुर, 29 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को अपने अदम्य साहस और वीरता से धूल चटाने वाले बस्तर के 6 जवानों को शौर्य पदक से नवाजा जायेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर के अवसर पर सीएम हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में इन जवानो को छत्तीसगढ़ शौर्य पदक से जवाजा जायेगा।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इन सभी जवानों को बधाई दी है।
इन जवानों में सहायक उपनिरीक्षक गणेश करमरका निवासी जिला बीजापुर, आरक्षक देवा आनंदम, इन दोनों द्वारा एंड्रिपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर में एक मुठभेड़ में नक्सलियों को ढेर किया था। इसी प्रकार प्रधान आरक्षक रामलाल कश्यप, प्रधान आरक्षक कुटुंब राव और धान आरक्षक गोपी इस्ताम निवासी जिला दंतेवाड़ा ने पुजारीपारा थाना अरनपुर में हुई घटना में नक्सलियों को खदेड़ा था।
जिला सुकमा से जितेंद्र एसैया जिला सुकमा ग्राम डूबाकोंटा थाना चिंतागुफा और निरीक्षक मोहसिन खान जिला जशपुर को गोल बाजार में हुई एक घटना में उत्कृष्ट कार्य करने शौर्य पदक से नवाजा जाएगा। इन जवानों ने कई नक्सलियों को मौत के घाट उतार कर इलाके में शान्ति बहाली का काम किया है।
करीम नाग
वार्ता
image