Friday, Apr 26 2024 | Time 00:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में 60 वर्ष से अधिक आयु के कोरोना संक्रमित महज 16.25 फीसदी

इंदौर, 30 अक्टूबर (वार्ता) कोरोना के हॉटस्पॉट मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में अब तक सामने 33000 से ज्यादा संक्रमितों में 16.25 फीसदी संक्रमित 60 वर्ष की आयु या इससे अधिक उम्र वर्ग के शामिल हैं।
जिले के कोरोना कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी डॉ अनिल डोंगरे के अनुसार 24 मार्च से 28 अक्टूबर तक की अवधि में सामने आये कुल आये 33680 कोविड-19 के संक्रमितों में से महज 5476 संक्रमित 60 वर्ष की आयु या इससे अधिक उम्र वर्ग के वृद्ध जन है, हैरानी की बात है कि जहां कुल संक्रमित में वरिष्ठ नागरिकों की हिस्सेदारी महज 16.25 फीसदी है। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते जिले में अब तक दर्ज की गई कुल 679 मौतों में 415 दर्ज मौतें इन्हीं बुजुर्ग जनों की शामिल है, जो जिले में अब तक दर्ज की गई मौतों का 61.11 फीसदी है।
इसी क्रम में 60 वर्ष तथा इससे अधिक आयु के अब तक सामने आये 5476 संक्रमितों में से उपचार के दौरान दम तोड़ चुके 415 वृद्धजनों की मृत्यु दर की गणना करें 7.57 फीसदी की दर से वरिष्ठ नागरिकों की मौत यहां अब तक दर्ज की गई है।
श्री डोंगरे के अनुसार अब तक सामने आये संक्रमितों में 0 से 5 वर्ष की आयु के 543 संक्रमित, 6 से 10 वर्ष की आयु के 781 संक्रमित, 11 से 15 वर्ष की आयु के 1107 संक्रमित सामने आये हैं, राहत कि खबर है कि 0 से 15 वर्ष की आयु वर्ग समूह के किसी भी बालक- बालिका की मौत दर्ज नहीं की गई है।
नोडल अधिकारी ने बताया कि 15 वर्ष से अधिक तथा 60 वर्ष से कम आयु के जिले में अब तक 25773 संक्रमित सामने आये है तथा इस आयु वर्ग के संक्रमित महिला पुरुष की अब तक उपचार के दौरान 264 मौतें दर्ज की गई है, जो कुल मौतों का लगभग 39 फीसदी हिस्सा है। इंदौर जिले में कोरोना का पहला संक्रमित 24 मार्च को सामने आया था। वर्तमान परिदृश्य में जिलें में कोरोना के 3085 एक्टिव केस यानि उपचारत रोगी है। जिले का रिकवरी रेट 89 फीसदी होने के साथ स्वास्थ्य हो चुके लोगो की संख्या 30187 बताई जा रही है।
जितेंद्र बघेल
वार्ता
image