Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ओमप्रकाश सखलेचा की मौजूदगी में मेपकास्ट की एक नवंबर को राउंड टेबल कॉन्फेंस

भोपाल, 30 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मेपकास्ट) द्वारा 1 नवम्बर को राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन प्रातः 10:30 बजे यहां के होटल पलाश रेसीडेंसी में किया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा मौजूद रहेंगे।
कान्फ्रेंस का विषय 'प्रदेश के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थानों की भूमिका: आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए भावी रोडमैप (रोल ऑफ एस एंड टी आर्गेनाइजेशन इन द डेवलपमेंट ऑफ स्टेट: वे फॉरवर्ड फॉर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश) रखा गया है। राउंड टेबल कान्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम क्षेत्र का विस्तार, विभिन्न क्षेत्रों में आय में बढ़ोतरी और प्रॉडक्ट की क्वालिटी में सुधार कराना है।
परिषद् के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों के निदेशकों, चेयरमेन, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्रबन्ध निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को विचार मंथन और सुझावों (इनपुट) के लिए आमंत्रित किया गया है। इन सुझावों का उपयोग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए भावी रोडमैप’ तैयार करने में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मेपकास्ट द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मेप आईटी द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं एमएसएमई द्वारा सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम क्षेत्र की गतिविधियों का पूर्णावलोकन (ओवरव्यू) प्रस्तुत किया जायेगा। सम्मेलन का आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मेपकास्ट) और विज्ञान भारती (विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा। द्वितीय सत्र सहयोगात्मक प्रयासों के लिए रुचि अभिव्यक्ति एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट पर केंद्रित रहेगा। इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा, विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जयंत सहस्त्रबुद्धे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव एम. सेलवेन्द्रन, सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम सचिव विवेक कुमार पोरवाल भी उपस्थित रहेंगे।
बघेल
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image