Friday, Apr 26 2024 | Time 01:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर जिले में कोरोना के 76 नए मामले

इंदौर, 02 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड़-19 के 76 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस 2402 हो गए।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में कल तक कुल 34195 संक्रमित सामने आ चुके हैं। राहत की खबर है कि इनमें से उपचार के बाद 31111 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना के कारण मरने वाले रोगियों की कुल संख्या 682 तक पहुंच चुकी है।
कोरोना के हॉटस्पॉट इंदौर जिले में अब तक चार लाख दस हजार से ज्यादा संदेहियों की कोविड-19 की जांच की गई है। जिले में बीते दो सप्ताह से स्थिति में लगातार सुधार देखा जा रहा है।
राज्य में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित इंदौर जिले में ही मिले हैं। इसके बाद भोपाल जिले का नंबर आता है।
जितेंद्र प्रशांत
वार्ता
image