Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश के कोरोना के 667 नए मरीज, 912 हुए स्वस्थ

भोपाल, 03 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 667 नए मामले सामने आए, तो वहीं, 912 मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद प्रदेश भर में एक्टिव (उपचाररत) मरीज संख्या घटकर 8044 तक पहुंच गयी, जिनका इलाज विभिन्न विभिन्न अस्पतालो, होम आईसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 25580 सेंपल जांचे गए, जिनमें 667 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी। कुल रिपोर्ट प्राप्त में से पॉजीटिव प्रकरणों का प्रतिशत 2़ 6 है। इसके साथ ही 912 नए मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद प्रदेश भर में कोरोना के 162366 मरीज ठीक होने अपने घर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा 9 नए मरीजों की मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक इस बीमारी से 2974 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
इस बीच सबसे अधिक 148 नए मरीज राजधानी भोपाल में मिले। इसके अलावा इंदौर में 61, जबलपुर में 39, ग्वालियर में 28, सागर में 19, मुरैना में 15, होशंगाबाद में 13, बैतूल में 12, रतलाम में 15, सतना में 18, बालाघाट में 12 सहित अन्य जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, खंडवा और छतरपुर में कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए हैं।
बघेल
वार्ता
image