Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर जिले में कोरोना के 65 नए मामले

इंदौर, 05 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 65 नए मामले आने के साथ यहां एक्टिव केस की संख्या 1950 हो गई है।
राहत की बात है कि यहां बीते कुछ दिनों से नए संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है और कोरोना रोगियों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार जिले में कल रात प्राप्त आकड़ों के अनुसार 65 नए काेरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक 4,19,977 नमूनों की जांच की गयी है, जिसमें से 34,373 संक्रमित पाए गए और 31,738 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
इसी क्रम में बुधवार को दो संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद यहां मरने वालों की कुल संख्या 685 तक जा पहुंची है।
दूसरी ओर यहां स्थित शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में बुधवार से 'पोस्ट कोविड' रोगियों के लिए अलग से (ओपीडी) बह्य रोगी विभाग भी प्रारम्भ किया गया है। यहां कोरोना से स्वस्थ हो चुके रोगियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का उपचार किया जाएगा।
जितेंद्र प्रशांत
वार्ता
image