Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अशोक शाह ने रीवा जिले को कुपोषण मुक्त करने का आव्हान किया

भोपाल, 06 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के महिला-बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव अशोक शाह ने रीवा जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सीधी बात कर जिले को कुपोषण मुक्त बनाने का आह्वान किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आयोजित इस बैठक में श्री शाह ने आँगनवाड़ी केन्द्रों से दी जा रही सेवाओं, आँगनवाड़ी संसाधनों और पोषण अभियान पर चर्चा की। उन्होंने आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से नामवार कुपोषित बच्चों की जानकारी ली और समाधान भी सुझाए। श्री शाह ने कहा कि बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिये आँगनवाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका अहम है।
उन्होंने पोषण मटका और बाल भोज के माध्यम से पोषण तत्वों की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने का आव्हान किया।
संचालक महिला-बाल विकास स्वाति मीणा नायक ने भी ऑनलाइन चर्चा करते हुए केन्द्रों पर दवाइयों की उपलब्धता, ईसीसीई किट की उपयोगिता और उपकरणों के सही होने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को एनआरसी में भर्ती करने में आने वाली बाधाओं को दूर करने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की जायेगी।
बघेल
वार्ता
image