Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्य-प्राणियों की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम

भोपाल,10 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित वन विहार के प्रबंधन ने शीत ऋतु के दौरान हाउसिंग में रखे गये नये वन्य-प्राणी सिंह, बाघ, तेंदुआ, भालू एवं हायना आदि की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये हैं।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की संचालक श्रीमती कोमलिका मोहंता ने बताया कि वन्य-प्राणियों के हाउसिंग के दरवाजे पर पर्दे, तखत, पुवाल एवं रूम-हीटर आदि लगा दिये गये हैं, जिससे वन्य-प्राणी स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में 65 सिंह, 14 बाघ, 11 तेंदुआ, 2 हायना और 21 भालू मौजूद हैं।
विश्वकर्मा
वार्ता
image