Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले फिर बढ़े, 900 नए मामले, आठ की मौत

भोपाल, 10 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना का प्रकोप भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और आज 900 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मरीज बढ़कर 8149 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 25353 सैंपल की जांच में 900 नए मरीज मिले और संक्रमण की दर बढ़कर 3़ 5 प्रतिशत हो गयी। इसके साथ ही अब तक राज्य में 179068 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 167877 संक्रमण को परास्त कर चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार आज जहां 900 नए मामले आए, तो स्वस्थ होने वालों की संख्या 793 रही। अब एक्टिव केस (उपचाररत मरीज) 8149 हैं। आज राज्य में आठ कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा और मृतकों की संख्या बढ़कर 3042 हो गयी।
आज फिर भोपाल जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित 208 मिले और एक व्यक्ति की मौत हुयी। भोपाल में एक्टिव केस 1761 हैं, जो राज्य में सबसे अधिक हो गए हैं। अब इंदौर में एक्टिव केस की संख्या भोपाल के बाद 1707 है। इंदौर जिले में आज 117 नए मामले प्रकाश में आए और दो लोगों की मौत दर्ज की गयी।
इसके अलावा जबलपुर जिले में 41, ग्वालियर में 77, खरगाेन में 14, रीवा में 28, रतलाम में 23, नीमच में 21, बालाघाट में 26 और सागर जिले में 16 नए मामले प्रकाश में आए हैं। अन्य जिलों में भी नए मामले आने का क्रम जारी है।
इस बीच राज्य सरकार और प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अभी कोरोना वायरस से मुक्ति नहीं मिली है, इसलिए सभी नागरिक मॉस्क, दो गज की दूरी, सेनिटाइजर का उपयोग और बार बार साबुन से हाथ धोने जैसी आवश्यक कार्यों की बिल्कुल भी अनदेखी नहीं करें। बढ़ती ठंड और त्यौहारों के कारण इस तरह की ऐहतियात और ज्यादा आवश्यक है।
प्रशांत
वार्ता
image