Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लोक सेवा केन्द्र से भी मिलेंगे, आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी कार्ड

बुरहानपुर, 13 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत हितग्राहियों को लोक सेवा केन्द्र से भी आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड मिलगें।
जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन विभाग मनोज शंकपाल द्वारा बताया गया की शासन के निर्देश के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के हितग्राही जिले में संचालित तीनों लोक सेवा केन्द्रों से आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड प्राप्त कर सकते है। यह सुविधा जिले के सभी लोक सेवा केन्द्रों पर 12 नवंबर से शुरू कर दी गई है। लोक सेवा केन्द्र से आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड प्राप्त करने के लिए शासन स्तर से 30 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड योजना के हितग्राही अपना आयुष्मान भारत कार्ड प्राप्त करने के लिए नज़दीकी लोक सेवा केन्द्र से संपर्क कर सकते है। पात्रता धारी हितग्राही इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने नज़दीकी लोक सेवा केन्द्र पर पहचान पत्र, समग्र आईडी लेकर उपस्थित हो सकते है। लोक सेवा केन्द्र ऑपरेटर हितग्राही का नाम खोजकर पात्र होने की स्थिति में आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड तैयार करेगा।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image