Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में अपराधियों के अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी

इंदौर, 18 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में नगर निगम ने आज आपराधिक प्रवृत्ति के एक व्यक्ति के कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त कराया।
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि लंबे समय से साजिद चंदनवाला के खिलाफ अवैध कब्जे संबंधी शिकायतें मिल रही थीं। शासन स्तर पर आरोपी से जमीन खाली कराए जाने की कार्रवाई के तहत अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की गयी। चन्दनवाला के खिलाफ दर्जनों अपराध दर्ज विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
श्रीमती पाल ने बताया कि निगम के दल ने पुलिस जवानों की मौजूदगी में यहां के रानीपुरा, मच्छी बाजार और कुछ अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इससे पहले कल शासन ने यहां कंप्यूटर बाबा के नजदीकी एवं आपराधिक प्रवृत्ति के रमेश तोमर के पांच से ज्यादा अतिक्रमण को जमींदोज किया।
जिला प्रशासन का कहना है कि शहर में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई जारी रहेगी।
जितेंद्र प्रशांत
वार्ता
image