Friday, Mar 29 2024 | Time 12:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 1085 नए मामले, 15 की मौत

भोपाल, 19 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 1085 नए मामले सामने आने के साथ ही 15 नए मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 27523 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1085 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव प्राप्त हुयी। इसी के साथ ही प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 3़ 9 प्रतिशत रही। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 230215 तक पहुंच गयी है। वहीं 15 नए मरीजों की मौत हो जाने के बाद अब तक कुल 3468 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
इसी प्रकार 1410 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस वैश्विक महामारी से 215211 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 11536 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इस बीच इंदौर में सबसे अधिक 405 नए मामले आए। वहीं राजधानी भोपाल में 171 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा ग्वालियर में 45, जबलपुर में 31, रतलाम में 29, सागर में 22, खरगोन में 25, रीवा में 20, धार में 19, उज्जैन में 15, होशंगाबाद में 15, सतना में 18, देवास में 14, बालाघाट में 13, झाबुआ में 19, राजगढ़ में 13, सीधी में 14 के अलावा अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
बघेल
वार्ता
image