Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण के साधन है नवीन कृषि विधेयक -पटेल

हरदा, 21 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि नवीन कृषि विधेयक किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण के मार्ग को सरल और सुगम बनाएंगे तथा किसानों के आर्थिक उत्थान का मुख्य साधन बनेंगे।
श्री पटेल ने हरदा जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों में कल विधेयकों के समर्थन में आयोजित किसान चौपालों को संबोधित करते हुए किसानों को नवीन कृषि विधेयकों के फायदों के संबंध में अवगत कराया। इन चौपालों में नवीन कृषि विधेयकों के समर्थन में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर किसानों ने केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब किसान जागरूक होंगे और नवीन कृषि विधेयकों के प्रावधानों को समझेंगे तो उन्हें खुद समझ में आएगा कि यह विधेयक किसानों के हित में लाए गए हैं। इन विधेयकों से किसानों की तकदीर और प्रदेश एवं देश की तस्वीर बदलेगी। इन विधेयकों में वे तमाम प्रावधान किए गए हैं जिनसे किसानों की माली हालत को सुधारा जा सके और उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान अब सिर्फ खेती पर निर्भर नहीं रहेंगे बल्कि उनके होनहार बच्चों को खेती से संबंधित समस्त व्यवसाय करने में सहायता मिलेगी। एक और इनसे जहां किसानों के बच्चों को गांव में ही रोजगार मिलेगा वहीं दूसरी ओर उनकी आर्थिक स्थिति में भी क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा।
उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे नवीन विधेयकों का समर्थन करें और विरोध करने वालों को बता दें कि खेती किसानी में बिचौलियों को अब पनपने नहीं देंगे, उन्हें खत्म करेंगे और किसान अपने उत्पाद का पूरा पूरा मूल्य हासिल करेगा। उन्हाेंने कहा कि किसानों को नवीन विधेयकों के प्रति जागरूक करने के लिए उनका अभियान निरंतर जारी रहेगा।
विश्वकर्मा
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image