Friday, Apr 26 2024 | Time 00:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नकली दूध बनाने वालों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई

भिंड, 21 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड में प्रशासन के संयुक्त दल ने नकली दूध बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर मिलावटी दूध बनाने वाले पावडर और अन्य रासायनिक पदार्थ जब्त किए हैं। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने कल छापे की कार्रवाई के बाद दुकान संचालक संतोष ओझा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद दो गोदामों से भी बड़े पैमाने पर रासायनिक पदार्थ जब्त कर गोदामों और दुकान को सील कर दिया गया। इसके बाद भिंड जिले के मेहगांव में भी इसी तरह एक डेयरी पर कार्रवाई की गयी। इस डेयरी से लगभग पांच हजार लीटर दूध जब्त कर उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। मेहगांव में ही अन्य गोदाम से से आठ हजार लीटर सिंथेटिक दूध जब्त कर उसे तत्काल नष्ट किया गया।
इसी परिसर से छापे के दौरान अनेक रासायनिक पदार्थ और अन्य सामग्री जब्त की गयी, जिसका उपयोग सिंथेटिक मिल्क और घी इत्यादि बनाने के लिए किया जाता है। फिलहाल संतोष ओझा और दिलीप जैन नाम के आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सं प्रशांत
वार्ता
image