Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नववर्ष कार्यक्रम में कोराेना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

शिवपुरी, 30 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी में नए वर्ष के अवसर पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के अनुसार कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूरा पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही नए वर्ष के कार्यक्रम के आयोजक होटल संचालकों आदि को अपने कार्यक्रम स्थल पर उस स्थान की क्षमता से आधे लोगों को प्रवेश देना होगा। इसके साथ ही डीजे आदि म्यूजिक उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार बजाना होगा।
दो पहिया वाहन पर तीन लोगों का बैठना मना होगा तथा शराब का सेवन करके वाहन न चलाने की आतिशबाजी ना चलाए जाने की और देर रात तक सड़कों पर ना घूमने की तथा आवश्यक होने पर रात के समय भी मास्क लगाकर निकलने की पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा निगरानी रखी जाएगी। श्री सिंह के अनुसार कोविड-19 को देखते हुए सभी को इस प्रकार की सावधानियां बरतना इस समय आवश्यक है।
सं बघेल
वार्ता
image