Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 866 नए मामले, 13 की मौत

भोपाल, 30 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 866 नए मामले सामने आने के साथ ही इस बीमारी से 13 नए मरीजों की मृत्यु हो गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 27,081 सेंपल जांचे गए, जिसमें कोरोना के 866 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण की दर 3़ 1 प्रतिशत रही। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 2,40,947 तक पहुंच गयी है। वहीं प्रदेश में 13 नए मरीजों की मृत्यु हो गयी जिनमें इंदौर में चार, भोपाल में दो, जबलपुर, खरगोन, उज्जैन, विदिशा, मुरैना, बड़वानी और दमोह में एक-एक मरीज शामिल हैं। अब तक कुल 3595 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
इसके साथ ही राहत की बात यह रही कि इस बीमारी से 1061 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 2,27,965 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 9387 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 223 नए मामले इंदौर में आए। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 202 नए मामले आए। वहीं, ग्वालियर में 28, जबलपुर में 26, खरगोन में 24, सागर में 21, उज्जैन में 30, रतलाम में 27, धार में 14, विदिशा में 15, बैतूल में 12, शिवपुरी में 11, झाबुआ में 14, राजगढ़ में 13 सहित अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
बघेल
वार्ता
image