Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 844 नए मामले

भोपाल, 31 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 844 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2,41,791 तक पहुंच गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 27,721 सेंपल जांचे गए, जिसमें 844 नए पॉजीटिव केस सामने आए। इसी के साथ संक्रमण की दर 3 प्रतिशत रही। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,41,791 तक पहुंच गयी है। वहीं, 866 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक 2,28,831 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इसी प्रकार 11 नए मरीजों की मृत्यु हो जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक 3606 मरीज इस वैश्विक महामारी से अपनी जान गवां चुके हैं। वर्तमान में 9,354 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
बुलेटिन के अनुसार इस बीच इंदौर में सबसे अधिक 234, भोपाल में 158, ग्वालियर में 28, जबलपुर में 25, खरगोन में 18, सागर में 22, उज्जैन में 19, रतलाम में 30, धार में 14, रीवा में 11, विदिशा में 16, सतना में 15, नरसिंहपुर में 10, देवास में 11, मंदसौर में 25, बड़वानी में 11, छिंदवाड़ा में 10, दमोह में 12, झाबुआ में 12, रायसेन में 11, अनूपपुर में 14 सहित अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। श्योपुर और शिवपुरी ऐसे जिला रहे, जहां पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं।
बघेल
वार्ता
image