Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विजय शाह ने नवीन बफर मार्ग कुम्भापानी-टिकाडी का किया शुभारंभ

सिवनी, 01 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि ‘बफर में सफर’ परियोजना में सफारी मार्ग की शुरूआत होने से पेंच के कर्माझिरी गेट पहुँचने वाले पर्यटक दिन-रात की सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे।
श्री शाह सिवनी जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क कर्माझिरी परिक्षेत्र में नवीन कुम्भापानी-टिकाड़ी बफर मार्ग का शुभारंभ कर रहे थे। वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की तलाश में कोर एरिया के साथ ही बफर क्षेत्र में भी पर्यटन गतिविधि संचालित कर रोजगार उपलब्ध करवायेगा। उन्होंने कहा कि कर्माझिरी की शांताबाई, जो अपने घर में ही होटल संचालित कर आज बेहतर जीवन-यापन कर रही हैं, वैसे ही अन्य ग्रामीण भी रोजगार सृजन की पहल में सक्रिय रूप से सहभागी होकर होटल, सफारी वाहन संचालन की गतिविधियों के साथ गाइड के रूप में सेवा देकर टाइगर रिजर्व से जुड़ें।
वन मंत्री ने नवीन बफर मार्ग में स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक और अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
बघेल
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image