Friday, Mar 29 2024 | Time 13:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में कोरोना के 5.13 फीसदी सक्रिय मामले

इंदौर, 2 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना की संक्रमण दर 8.27 फीसदी हैं, जबकि मृत्युदर 1.59 प्रतिशत हैं। यहां रिकवरी रेट 93.28 हैं और 5.13 फीसदी सक्रिय मामले हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गड़रिया ने बताया कि अब तक जिले में कुल 668894 संदेहियों की कोविड़-19 की जांच की गई हैं जो जिले की कुल आबादी लगभग बत्तीस लाख का 20 फीसदी से ज्यादा हैं। इस प्रकार जिले के हर पांचवे नागरिक की कोरोना जांच हम कर चुके हैं। जांचे गए सेम्पल में 55320 संक्रमित सामने आए हैं, जो जांचे गए सैम्पलों का 8.29 फीसदी हैं। इन्ही संक्रमितों में से 1.29 की मृत्युदर से अबतक 880 संक्रमित उपचार के दौरान दम तोड़ चुके हैं। यहां 93 फीसदी से ज्यादा की दर से 5160 उपचाररत संक्रमितों को स्वस्थ करार दिया गया हैं। महज 5.12 फीसदी यानी 2835 सक्रिय मामले शेष हैं, जिनका उपचार जारी हैं। जिले में कल 183 नए मामले सामने आए हैं, जबकि तीन की उपचार के दौरान मौत हुई है। उपचाररत 251 संक्रमित स्वस्थ होकर कल अपने घर को रवाना हुए हैं।
जितेन्द्र विश्वकर्मा
वार्ता
image