Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में कोरोना के 5.13 फीसदी सक्रिय मामले

इंदौर, 2 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना की संक्रमण दर 8.27 फीसदी हैं, जबकि मृत्युदर 1.59 प्रतिशत हैं। यहां कोरोना रिकवरी रेट 93.28 है जबकि 5.13 फीसदी सक्रिय मामले हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गड़रिया ने बताया कि अब तक जिले में कुल 668894 संदेहियों की कोविड़-19 की जांच की गई हैं, जो जिले की कुल आबादी लगभग बत्तीस लाख का 20 फीसदी से ज्यादा हैं। इस प्रकार जिले के हर पांचवे नागरिक की कोरोना जांच हम कर चुके हैं। जांचे गए सेम्पल में 55320 संक्रमित सामने आ चुके हैं, जो जांचे गए सैम्पलों का 8.29 फीसदी हैं। इन्ही संक्रमितों में से 1.29 की मृत्युदर से अबतक 880 संक्रमित उपचार के दौरान दम तोड़ चुके हैं। यहां 93 फीसदी से ज्यादा की दर से 51605 उपचाररत संक्रमितों को स्वस्थ करार दिया गया हैं। महज 5.12 फीसदी यानी 2835 सक्रिय मामले शेष हैं, जिनका उपचार जारी हैं। जिले में कल कोरोना के 183 नए मामले सामने आए हैं। तीन लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है जबकि 251 कोरोना संक्रमितों को उपचार के बाद कल स्वस्थ करार दिया गया है।
जितेंद्र विश्वकर्मा
वार्ता
image