Friday, Apr 26 2024 | Time 02:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 731 नए मरीज, नौ की मृत्यु

भोपाल, 02 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी के बीच अाज 731 नए मामले सामने आए और नौ संक्रमितों की मृत्यु हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 26,144 सैंपल की जांच में 731 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी और संक्रमण दर 2़ 7 दर्ज की गयी। इसके साथ ही राज्य में अब तक 2,43,302 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2,30,586 स्वस्थ हो चुके हैं। आज स्वस्थ होने वालों की संख्या 855 रही।
वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 9089 पर आ गयी है। सबसे अधिक सक्रिय मरीज इंदौर जिले में 2835 और भोपाल जिले में 1998 हैं। सबसे कम सक्रिय मरीज चार बुरहानपुर जिले में हैं। ग्वालियर और जबलपुर जिलों में यह संख्या क्रमश: 295 और 435 है।
राज्य आज नौ व्यक्ति कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा बैठे। इनमें तीन इंदौर जिले के, भोपाल और विदिशा जिले के दो दो और एक एक ग्वालियर तथा हरदा जिले के व्यक्ति शामिल हैं। अब तक कुल 3627 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है।
आज इंदौर जिले में 183, भोपाल में 173, ग्वालियर में 19, जबलपुर में 26, खरगोन में 24, सागर में 16, उज्जैन 14, होशंगाबाद 08, रीवा 27, धार 14 और बैतूल जिले में 17 नए संक्रमित मिले। खंडवा, अनूपपुर, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, मंडला, अशोकनगर और बुरहानपुर जिलों यानी आठ जिलों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। पिछले नौ माह से राज्य के सभी 52 जिलों में संक्रमण देखा जा रहा था।
प्रशांत
वार्ता
image