Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कथित तौर पर मिलावटी शराब के सेवन के बाद दो लोगों की मृत्यु, 6 प्रभावित

खरगोन, 09 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव अनुविभाग के देवला ग्राम में कथित तौर पर मिलावटी शराब के सेवन के चलते 2 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 6 अन्य लोग प्रभावित हुए हैं।
खरगोन के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने घटनास्थल का दौरा करने के उपरांत आज बताया कि 7 जनवरी को कुछ लोगों ने एक महिला से देशी शराब खरीदकर सेवन किया था। इसके उपरांत उन्हें उल्टी दस्त और रक्तचाप संबंधी शिकायत हुई। इनमें से सात लोग गोगावा स्थित शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल पहुंचाए गए, जबकि एक प्रभावित सीधे ही जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
उन्होंने बताया कि 60 वर्षीय कमल सिंह और 50 वर्षीय राजेश की कल मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि शेष 6 प्रभावितों में से एक की छुट्टी हो गई है, जबकि 4 जिला अस्पताल में तथा एक इंदौर के अस्पताल में उपचाररत है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में शराब बनाने वाला आखापुर निवासी लालू तथा बेचने वाली महिला के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल प्रबंधन ने दोनों मृतकों के शव बिना पोस्टमार्टम किये परिजनों को सौंप दिये थे और अंतिम संस्कार कर दिए जाने के चलते उनकी मृत्यु का सही कारण नहीं मालूम पड़ सका है। उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि एक मृतक ने शराब नहीं पी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब बनाने वाला लालू कुछ अन्य स्थानों पर भी सप्लाई करता है लेकिन अन्य स्थानों पर इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है। इससे प्रारंभिक तौर पर यह प्रतीत होता है कि शराब बेचने वाली महिला से उक्त शराब में कुछ पदार्थ मिल गया जिसके चलते दिक्कत खड़ी हुई। उन्होंने बताया कि जहरीली शराब पीने के लक्षण मृतकों या प्रभावितों में नहीं पाए गए।
गोगावां के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर दीपक वर्मा ने बताया कि जो सात व्यक्ति उल्टी दस्त से प्रभावित होने के बाद उनके पास आए थे, उन्होंने शराब का सेवन किया था। उन्हें उल्टी दस्त और रक्तचाप संबंधी दिक्कत थी।
खरगोन की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रजनी डाबर ने बताया कि मृतकों और प्रभावितों के पेट के द्रव्य के नमूने जांच हेतु भेजे गये हैं, जिससे मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
सं प्रशांत
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image