Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण 10 की मृत्यु, 541 नए मामले

भोपाल, 09 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण मृत्यु के दस नए और कोरोना संक्रमण के 541 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मामले घटकर 8029 रह गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज 24203 सैंपल की जांच में 541 नए संक्रमित मिले और कुल संक्रमितों की संख्या 2,47,977 हो गयी। दस संक्रमितों की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3701 हो गयी। इसके अलावा 826 संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बाद अब तक कुल 2,36,247 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे।
वर्तमान में राज्य में सक्रिय मामले 8029 हैं और सबसे अधिक 2421 मामले इंदौर जिले में हैं। इसके अलावा 1983 सक्रिय मामले भोपाल जिले में हैं। राज्य में वर्तमान में सभी 52 जिलों में सक्रिय मामले हैं और सबसे कम आठ आठ सक्रिय मामले मुरैना, डिंडोरी और बुरहानपुर जिलों में हैं।
आज राज्य में सबसे अधिक नए मामले भोपाल जिले में 149 दर्ज किए गए। भोपाल में अब तक 40,715 संक्रमित हो चुके हैं और कुल 589 लोगों की मृत्यु दर्ज हुयी है। वहीं 189 व्यक्ति स्वस्थ हुए और कुल 38143 लोग कोरोना वायरस को परास्त करने में सफल रहे।
इसके अलावा इंदौर जिले में 140 नए मामले आए और कुल 56,394 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं। इंदौर में आज मृत्यु के चार प्रकरण सामने आए और अब तक 906 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। दो सौ 10 व्यक्ति स्वस्थ होने के बाद 53,067 व्यक्ति अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
ग्वालियर में 23, जबलपुर में 28, खरगोन में 6, सागर में 13, उज्जैन में 22, रतलाम में दो और रीवा जिले में 10 नए मामले सामने आए। आज फिर लगभग छह जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया।
प्रशांत
वार्ता
image