Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास जारी: पटेल

भोपाल, 11 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा है कि भारत शासन द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार प्रदेश में बर्ड-फ्लू की रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुसार प्रदेश के जल स्त्रोतों, पक्षी स्थलों, चिड़ियाघरों आदि स्थलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मृत पक्षी की सूचना पर तुरंत सेम्पल इकट्ठा कर भोपाल लैब को भेजा जा रहा है।
प्रदेश में 18 जिलों इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खण्डवा, खरगौन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, अशोक नगर, दतिया और बड़वानी कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। प्रदेश के 41 जिलों से लगभग 1500 कौओं और जंगली पक्षियों के मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला को विभिन्न जिलों से अब-तक 334 सेम्पल जाँच के लिये भेजे जा चुके हैं।
बघेल
वार्ता
image