Friday, Mar 29 2024 | Time 16:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 485 नए मामले, सात की मौत

भोपाल, 11 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 485 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,49,082 तक पहुंच गयी तथा सात नए मरीजों की मृत्यु हुयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 23,217 नए सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 485 नए पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं। इसी साथ संक्रमण की दर घटकर 2़ 0 पर पहुंच गयी है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या अब 2,49,082 हो गयी है। इसके अलावा सात नए मरीजों की मृत्यु हो जाने के बाद अब तक 3718 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं।
वहीं, 650 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस बीमारी से 2,37,713 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 7,651 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इस बीच सबसे अधिक नए मामले राजधानी भोपाल में आए, जहां 131 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी। इसी प्रकार इंदौर में 89, जबलपुर में 28, ग्वालियर में 17, रीवा में 15, बैतूल में 15 के अलावा अन्य जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, अनूपपुर, सिंगरौली, भिंड, टीकमगढ़, अलीराजपुर, मंडला, अशोकनगर, पन्ना, बुरहानुपर, निवाडी और आगरमालवा जिलों में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं।
बघेल
वार्ता
image