Thursday, Apr 18 2024 | Time 20:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रीयल ईस्टेट के कारोबार से जुड़े समूह पर आयकर की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी

इंदौर, 13 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में रीयल ईस्टेट के कारोबार से संबंधित एक समूह के ठिकानों पर मंगलवार को प्रारंभ की गयी छापे की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी है।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया समूह के साझेदार और इसके वित्तीय लेनदेन से संबंधित लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के 12 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई की गयी है।
इस कार्रवाई में समूह के यहां आर एन टी मार्ग स्थित कार्पोरेट कार्यालय, मल्हारगंज, साकेत नगर, टेलीफोन नगर, पालदा, डकाच्या क्षेत्र में विकसित एक लॉजिस्टिक पार्क और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई की गयी है। दस्तावेजों की प्रारंभिक पड़ताल में अलग अलग रीयल ईस्टेट परियोजनाओं, कालोनियों और अनाज के सौदों में अघोषित आय को खपाने की सूचनाएं सामने आई हैं। 10 से ज्यादा लॉकर और नगदी का पता चला है।
जितेंद्र प्रशांत
वार्ता
image