Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 456 नए मामले, छह की मौत

भोपाल, 13 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड 19 के 456 नए मामले सामने आने के साथ ही इस बीमारी से छह नए मरीज की मौत हो गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 24,282 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के 456 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना की संक्रमण दर 1़ 8 प्रतिशत रही। इस तरह प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,50,009 तक पहुंच गयी है। वहीं 6 नए मरीजों की मौत हो जाने से अब तक इस बीमारी से 3732 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार 655 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस बीमारी से 2,38,983 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 7,294 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालाें, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वाॅरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
प्रदेश में सबसे अधिक नए मरीज राजधानी भोपाल में सामने आए, जहां 95 मरीज पॉजीटिव मिले। इसके अलावा इंदौर 86 नए मामलों के साथ प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार जबलपुर में 28, ग्वालियर में 21, उज्जैन में 19, रतलाम में 18, बैतूल में 15, सागर में 12, धार में 10 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मुरैना, मंडला और अशोकनगर जिलों में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं।
बघेल
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image