Friday, Apr 19 2024 | Time 18:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शिवपुरी में खनिज के अवैध परिवहन, भंडारण और निकासी पर रोक लगाने के निर्देश

शिवपुरी, 15 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला प्रशासन ने खनिज के अवैध परिवहन भंडारण निकासी को सख्ती से रोकने के लिए जिले में तहसील बार खनिज जांच चौकिया स्थापित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने यह निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। निर्देश के अनुसार इन निजी चौकियों में 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। जो वहां से गुजरने वाले रेत आदि खनिज वाहनों की जांच करेंगे, जिनके पास दस्तावेज नहीं होंगे और जो ओवरलोडिंग वाहन होंगे उनके विरुद्ध गौण खनिज नियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
शिवपुरी के खनियाधाना, करेरा, पोहरी तहसीलों के अंतर्गत खनिज चौकिया तत्काल बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी में बताया गया है कि इन चौकियों की सतत निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी रहेंगे। जो लगातार इनके संपर्क में रहेंगे। इन चौकियों पर 24 घंटे स्टाफ तैनात रहेगा।
सं बघेल
वार्ता
image