Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जनता को अधिकतम लाभ दिलायें, समय पर कार्य पूर्ण करें: नरोत्तम

दतिया, 15 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं से जनता को अधिकतम लाभ दिलायें। उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
श्री मिश्रा ने जिले के ग्राम डांग-करैरा में लगभग एक करोड़ रुपये की राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम डांग-करैरा में 95 लाख 82 हजार की लागत के 10 कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह में 69 हजार 40 लाख रुपये की लागत के 8 विकास एवं निर्माण कार्य शुरू होंगे। डॉ. मिश्रा ने 31 हितग्राहियों को कपिलधारा कूप, नंदन फलोद्यान और भूमि समतलीकरण के लिये 35 लाख 80 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार, सुरेन्द्र बुधोलिया, परशुराम अहिरवार, रजनी पुष्पेन्द्र रावत, जीतू कमरिया, अमित महाजन, अतुल भूरे चौधरी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित थे।
बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image