Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में 43 कोरोना के नए मामले, एक की मौत, 1596 संक्रिय केस

इंदौर, 16 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 15 जनवरी को कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं। जिले में एक संक्रमित की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई हैं। यहाँ 369 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिए जाने बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1596 रह गई हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 728977 संदेहियों की कोरोना जांच की गई हैं। यहां दोनों तरह के रैपिड एंटीजन और अरटीपीसीआर टेस्ट किये जा रहे हैं। इनमें कुल 56969 संक्रमित सामने आ चुके हैं। उपचार के दौरान 917 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि 54456 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ करार दिये गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में आज से कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ का टीकाकरण शुरू हो रहा हैं। इसके पहले चरण में यहां 5 चिकित्सा केन्द्रों में पंद्रह हजार चिन्हित हितग्राहियों को टीके लगाए जाएंगे। इन पहले पंद्रह हजार फ्रंटलाइन कोरोना वरियर्स को टीके लगने में दो महीने का समय का अनुमान हैं। अब तक तीस हजार से ज्यादा हितग्राहियों ने टीकाकरण के लिए पंजीयन कराया हैं।
जितेंद्र विश्वकर्मा
वार्ता
image