Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रशासन ने शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

होशंगाबाद, 16 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में आज इटारसी शहर में राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 12 हजार 080 वर्ग फुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए भवनों को जेसीबी से जमींदोज किया गया। माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि की क़ीमत लगभग 6 करोड़ 4 लाख आंकी गयी है।
एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी ने बताया कि अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में इटारसी पथरोटा मार्ग में स्थित सिंचाई विभाग की 4 हजार 680 वर्ग फुट जमीन पर छत्रपाल सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बनाएं गए ढाबे को जेसीबी से जमींदोज किया गया। इसी तरह इटारसी ब्रिज के पास रमेश बामने द्वारा 4 हजार वर्ग फुट जमीन पर बनाए गए कार पार्किंग सेट, कृषि उपज मंडी के सामने नेहरू द्वारा 1 हजार 500 वर्ग फुट ,राजेश आत्मज रामौतार द्वारा 1 हजार 500 वर्गफुट द्वारा ढाबा का अवैध टीन शेड ,सुनील द्वारा कच्चा शेड बनाकर 200 वर्गफुट ,रामभरोसे द्वारा 100 वर्गफुट और पुरानी इटारसी में धनपाल आत्मज किशन द्वारा टप कार्नर 100 वर्गफुट बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे प्रशासन की टीम द्वारा हटाया गया।
इसके अतिरिक्त 11 अन्य अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण हटाये गए।
बघेल
वार्ता
image