Friday, Mar 29 2024 | Time 03:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गुना में 12 कंपनियों ने 820 युवाओं का रोजगार के लिए किया चयन

गुना, 17 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के गुना में आयोजित रोजगार मेला में 12 कंपनियों ने 820 युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया है।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ बजरंगगढ़ स्थित नवोदय विद्यालय में कल आयोजित रोजगार मेला के लिए जिले के 1137 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था। इस मेले में देश की 12 कंपनियों द्वारा 820 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया और 163 युवाओं को मौके पर ही आफर लेटर प्रदान किए गए।
इस रोजगार मेले में मेजर डिजायर (अमेजॉन) पे-रोल जबलपुर ने 58, मेजर डिजायर (पगार बुक) पे-रोड जबलपुर ने 82, एस.सी.आई. सिक्यूरिटी सर्विस महाराष्ट्र ने 29, एन.एम.पी.एल.जय भारत मारूती एल.टी.डी. गुजरात ने 39, इंडो ऑटो टेक विभाडी राजस्थान ने 46, ग्रीन बर्ड वायों फर्टिलाईजर एम.पी. ने 40, दीपक स्पीनर्स पगारा गुना ने 22, महेन्द्र स्किल ट्रेनिंग डवलपमेंट पी.व्ही.टी. लिमि एम.पी. ने 105, जय हिंद सिक्यूरिटी सर्विस एम.पी. ने 113, मायटेक सूल्यूशन गुना ने 189, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र गुना ने 94 तथा व्ही.कॉमर्स व्हीकल लिमि. भोपाल ने 03 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image