Friday, Apr 26 2024 | Time 00:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 304 नए मामले, तीन की मौत

भोपाल, 18 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 304 नए मामले सामने आने के साथ ही तीन नए मरीजों की मृत्यु हो गयी है। वर्तमान मेें 6160 एक्टिव मामले हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 20,449 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के 304 मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण की दर घटकर 1़ 4 हो गयी है। वहीं 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत आज 8,995 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। इस तरह अब तक 18,559 कुल हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
प्रदेश भर में अब तक 2,51,882 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं, तो वहीं 540 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद इस वैश्विक महामारी से अब तक 2,41966 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा तीन नए मरीजों की मृत्यु हो जाने के बाद अब तक इस बीमारी से कुल 3756 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। वर्तमान में 6160 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इस बीच प्रदेश भर में सबसे अधिक 70 नए मामले राजधानी भोपाल में आए, जहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,633 तक पहुंच गयी है। वहीं इंदौर में 50 नए मरीज सामने आए, वहां कुल संक्रमितों की संख्या 57,062 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा ग्वालियर में 14, जबलपुर में 16, खरगोन में 10, बैतूल में 19, बड़वानी में 11 सहित अन्य जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं।
बघेल
वार्ता
image