Friday, Apr 19 2024 | Time 14:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर जिले में दूसरे दिन 421 हितग्राहियों को लगाए गए टीके

इंदौर, 18 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आज दूसरे दिन कोरोना वैक्सीन के कुल 421 टीके हितग्राहियों को लगाए गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज दूसरी बार शहर के पांच चिन्हित वैक्सीनेशन केन्द्रो पर टीकाकरण किया गया। इस दौरान प्रतिकेन्द्र सौ टिके लगाने के लक्ष्य को औसतन 85 फीसदी तक पूरा किया जा सका हैं। फलस्वरूप राजश्री अपोलो टीकाकरण केंद्र पर शनिवार को 74 हितग्राहियों को, अरबिंदो अस्पातल में 70 कोरोना वारियर्स को, बॉम्बे हॉस्पिटल में 86, एमवायएच में 73 और बीमा अस्पताल में 75 पंजीकृत हितग्राहियों को टीके लगाए गए हैं। इससे पहले शनिवार को टीकाकरण के पहले दिन यहां औसत 75 फीसदी टीका लगाए गए थे। जिले में सप्ताह में चार दिन होने वाले टिककाकरण कार्यक्रम में प्रतिदन पांच केन्द्रो पर 500 लोगो को टीका लगाए जाने का लक्ष्य हैं।
जितेंद्र बघेल
वार्ता
image