Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


तीन आदतन अपराधीयों को किया गया जिलाबदर

सीहोर, 20 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर में जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजय गुप्ता ने तीन आदन अपराधियों को छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन से संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत आदतन अपराधी आष्टा थाना क्षेत्र के पार्वती निवासी राजा उर्फ राजकुमार, रेहटी थाना क्षेत्र के बाबरी गांव के निवासी मोनू यदुवंशी और दौराहा थाना क्षेत्र के काजीपुरा निवासी अयान उर्फ फरहान को कल 6 माह के लिए जिलाबदर कर दिया है।
इन अपराधियों के विरूद्ध कई थानों में विभिन्न धाराओं में मारपीट करने, अडीबाजी करने, दहेज प्रताड़ना, महिला से दुर्व्यवहार, सांप्रदायिक तनाव फैलाने, अवैध शराब बेचने, मानव वध करने के प्रयत्न करने के आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिलाबदर की अवधि में तीनों बदमाश सीहोर जिला सहित भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर रहेंगे।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image