Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मुरैना में अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई, बडी मात्रा में अवैध शराब जब्त

मुरैना, 20 जनवरी (वार्ता ) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कथित रुप से जहरीली शराब के सेवन से हुई दो दर्जन से अधिक मौतों के बाद आबकारी विभाग ने आज जिले में अवैध रूप से शराब का निर्माण करने वाली भट्टियों पर तावड़-तोड़ छापे मार कार्यबाई कर लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला आवकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन ने एक बड़ी छापे मार कार्यवाई मुरैना के कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन के निर्देशन में ग्राम छेरा में की। निधि जैन ने बताया कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन के पारीक के नेतृत्व में आबकारी बल द्वारा नौदा मोहल्ला मीठा कुआ ग्राम छेरा से अवैध शराब बरामद की। आबकारी द्वारा बरामद की गई अवैध शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपये बतायी गयी है। इसके साथ ही ग्राम बुद्धा का पुरा में भी सूचना के आधार पर देशी मदिरा जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
सं बघेल
वार्ता
image