Friday, Apr 19 2024 | Time 15:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रोजगार उत्सव मेले में 3400 से अधिक युवाओं को मिला रोजगार

भोपाल, 21 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित रोजगार मेले में 38 कंपनियों ने 3 हजार 400 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार यहाँ गोविन्दपुरा में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में कल आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 38 कंपनियों ने भाग लिया। इस मेले में कुल 3653 रिक्तियों के विरूद्ध 3437 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। मध्यप्रदेश के बाहर भी विभिन्न कंपनियों के द्वारा लगभग 360 को नियुक्ति दी गई हैं। मेले में 119 को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। मेले में युवाओं को आटो मोबाइल सेक्टर, टेक्सटाईल, इलेक्ट्रिकल्स इक्यूपमेंट्स, कन्स्ट्रक्शंस, रिटेल मार्केटिंग, बी.पी.ओ. डेयरी प्रोडक्टस, फर्टीलाइजर एवं फायनेंसियल सर्विसेस क्षेत्र में मशीन ऑपरेटर, सेमी स्किल वर्कर्स, हेल्पर, ट्रेनी ऑपरेटर आदि पदों पर नियुक्तियां मिली हैं।
इस रोजगार मेले में भोपाल एवं रायसेन जिले की मेसर्स वल्डवाईज स्माल डायमण्ड कंपनी प्रा.लि. मेसर्स इनलाईन मेडिकेयर, मेसर्स सेनफील्ड इंडिया प्रा.लि., मेसर्स अट्रेक्टिव मोटर्स प्रा.लि., मेगनम बीपीओ, मेसर्स नर्मदा मिल्क डेयरी, मेसर्स नवकिशन बायोटेक्नालाजी, मेसर्स एडवान्टेज प्रा.लि. मेसर्स रिलायंस एसएमएसएल लिमिटेड, मेसर्स इन्सूलेटर एण्ड इलेक्ट्रिकल्स, मेसर्स वर्धमान यान, मण्डीदीप, मेसर्स अनंत स्पीनिंग मिल्स, मण्डीदीप, मेसर्स सुजुकी मोटर्स प्रा.लि. गुजरात, साईफर कन्स्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड, मेसर्स यशानंद इंजीनियरिंग एण्ड कन्स्ट्रक्शंस आदि ने युवाओं को राेजगार उपलब्ध कराया है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image