Friday, Apr 19 2024 | Time 18:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सिसोदिया और राजपूत ने जैसीनगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया

सागर, 21 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने सागर जिले के सुरखी विधानसभा के जैसीनगर जनपद प्रांगण में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन के दौरान राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ 20 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

श्री सिसौदिया ने कहा कि सहायता समूहों और युवाओं को रोजगार से कैसे जोड़ा जाय। इसका रोडमैप तैयार कर लिया गया है। जल्द ही पंचायत स्तर पर बोरों की फैक्ट्री लगेगी। स्कूलों में अब बच्चे टाटपट्टी पर नहीं डायनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाएंगे।

राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर पिछड़ा क्षेत्र है यहां बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव जाकर घोषणाएं की थी उनका काम पहले किया जाएगा। यहां जनपद पंचायत भवन, काॅलेज, जेरा बांध परियोजना, मंगल भवन, बड़े महादेव मंदिर के जीर्णोद्वार की मांग थी, जो पूरी हो चुकी है। स्टेडियम के लिए भी 2 करोड़ रूपए मंजूर करा लिए है, हर घर में अब टोंटी से पानी की सप्लाई होगी।

बघेल

वार्ता
image