Friday, Apr 19 2024 | Time 14:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


फर्जी शिकायत पर तीन पुलिस अधिकारी निलंबित, 4 लाइन हाजिर

खरगोन, 21 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन के पुलिस अधीक्षक ने फर्जी शिकायत पर मिलीभगत कर असत्य प्रकरण दर्ज करने के आरोप में आज एक थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित तथा चार अन्य को लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फर्जी शिकायत पर शिकायतकर्ता के साथ मिलीभगत कर असत्य प्रकरण दर्ज करने के आरोप में आज बलवाड़ा के नगर निरीक्षक भारत सिंह रावत, बलवाड़ा थाने के अंतर्गत काटकूट पुलिस चौकी के प्रभारी लखमे सिंह सोलंकी तथा सहायक पुलिस निरीक्षक जसवंत भरलाय को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा काटकूट पुलिस चौकी के सहायक पुलिस निरीक्षक अयोध्या प्रसाद गुप्ता व तीन आरक्षकों देवेंद्र लोधी, गब्बर सिंह तथा लोकेंद्र को पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई बड़वाह के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मान सिंह ठाकुर के जांच प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।
बघेल
वार्ता
image